उत्तराखंड एग्जाम नोट्स देहरादून मे स्थापित प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी से संबंधित वेबसाइट है | इसके संस्थापक श्री सतपाल चौहान लम्बे समय से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के अध्यापन कार्य से जुड़े हुए है | वेबसाइट का उद्देश्य उत्तराखंड के ग्रामीण क्षेत्रों मे रहने वाले उन युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयार कर उनके सरकारी क्षेत्र मे रोजगार के सपनो को साकार करना है , जो किसी कारणवश शहर आकर यंहा के कोचिंग की महंगी फीस देने मे असमर्थ है, साथ ही ये वेबसाइट उन सरकारी तथा निजी नौकरीपेशा युवाओं लिए भी लाभदायक सिद्ध होगी जो कोचिंग में जाने का समय नहीं निकाल पाते | इस उत्कृष्ट कार्य के लिए श्री सतपाल चौहान ने अपनी टीम के साथ इसकी स्थापना की है | वेबसाइट द्वारा निम्न प्रतियोगी परीक्षाओं से सम्बंधित ऑनलाइन व ऑफलाइन सामग्री उपलब्ध करवाई जाती है | उत्तराखंड पीसीएस (PCS) परीक्षा ,उत्तराखंड लोअर पीसीएस (PCS) परीक्षा ,एल टी और प्रवक्ता ,समूह ग परीक्षा ,समीक्षा अधिकारी परीक्षा , उत्तराखंड कांस्टेबल एवं दरोगा परीक्षा, आबकारी एवं प्रवर्तन सिपाही परीक्षा ,उत्तराखंड हाईकोर्ट क्लर्क परीक्षा , उत्तराखण्ड वन दरोगा परीक्षा ||
Learn Nowसमस्त प्रोग्राम संरक्षकों के नि:शुल्क मार्ग निर्देशन में चलाया जाता है, जिसमें संरक्षकों का कोई आर्थिक लाभ निहित नहीं है।